हल्द्वानी। चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लेने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कुमाऊं का सबसे बड़ा नगर निगम हल्द्वानी पिछले 10 साल से बदहाल है।
लगातार दो बार भारतीय जनता पार्टी के मेयर रहने के बावजूद यहां की हर सड़क खुदी हुई है और भाजपा के दावे पूरी तरह खोखले साबित हुए हैं।
ऐसे में कांग्रेस एक मजबूत चुनावी तंत्र के साथ कार्यकर्ताओं के जोश और नेताओं के समर्थन को लेकर प्रचंड बहुमत से हल्द्वानी नगर निगम का चुनाव जीतेगी।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि हल्द्वानी में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी छात्र संघ चुनाव से इसी शहर के लोगों की अलग-अलग माध्यमों से सेवा करते आए हैं।
इसलिए इस बार हल्द्वानी शहर की जनता का सहयोग ललित जोशी को अवश्य मिलेगा।