उत्तराखंड बने हुए 23 साल बाद भी आज हम उन्हीं हालातों का सामना कर रहे हैं,जब हम उत्तर प्रदेश में हुआ करते थे लोगों का कहना है कि उत्तराखंड में 23 सालों में दोनों ही पार्टियों ने 10-10 साल राज किया लेकिन दोनों ही पार्टीयां के नेताओं ने सत्तासुख भोगने के अलावा आम जनता के लिए कोई नियम कानून नहीं बनाए।
पहाड़ों से पलायन का कारण जंगली जानवर, बंदर जो लोगों की खेती को बर्बाद कर रहे हैं इन सब के लिए पहाड़ के मुख्यमंत्री ने कुछ भी नहीं किया। चूंकि यह हालातो को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं इन्हीं गांव से निकलकर इन्होंने विधायक, सांसद , मुख्यमंत्री और कई बड़े पदों तक का सफर तय किया, लेकिन उत्तराखंड की आम जनता के लिए इन्होंने कुछ भी नहीं किया। नेताओं की नाकामियों का खामीयाजा आज पहाड़ों में निवास करने वाली जनता भुगत रही है।
पहाड़ों में ग्रामीणों की खेती को बचाने के जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए कोई प्लान नहीं बना और नहीं बंदरों से मुक्ति के लिए कोई ठोस प्लान बना पाए।
आज इन्हीं हालातों का सामना बागेश्वर के ग्रामीण जंगली सुअरों व बंदरों के आतंक का सामना कर रहे हैं, आखिर क्यों नहीं होगा ऐसे हालातो में गांव से पलायन। ऐसे में ग्रामीण कैसे अपनी आजीविका चला पाएंगे।
खेती को बचाने के लिए रातभर जाग रहे किसान बागेश्वर। पहाड़ी इलाकों में जंगली सुअर किसानों के लिए जी का जंजाल बन गए हैं।
जंगली सुअरों के कारण किसान खेती छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। बागेस्वर तहसील के बहुली की महिलाएं जंगली सुअरों से खेती को बचाने के लिए रात-रातभर जाग रही हैं।
कनस्तर बजाकर सुअरों को भगा रही हैं ग्रामीण
शनिवार की रात करीब दस बजे सुअरों का झुंड बहुली गांव के खेतों में पहुंच गया। खेतों को नुकसान पहुंचाने लगा। इसकी भनक लगने पर गांव की महिलाओं ने मोर्चा सम्भाला।
महिलाएं लाठी, डंडों से लैस होकर खेतों के पास पहुंच गईं। कनस्तर बजाकर सुअरों को भगाने का प्रयास किया। शोर सुनकर कुछ देर बाद सुअर जंगल की ओर भाग निकले।
बहुली की ग्राम प्रधान सोनी परिहार, आनंदी परिहार, सरस्वती परिहार, गोविंदी देवी, कमला परिहार, भगवती रौतेला, विमला नेगी, हर्षिता परिहार, वर्षा नेगी, कंचन सिंह, डुंगर सिंह, माधो सिंह, राहुल सिंह, खीम सिंह ने बताया कि सुअर आलू और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
ग्राम प्रधान का कहना है कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी सुअरों से निजात नहीं दिलाई जा रही है।