खबर शेयर करे -

घोड़े खच्चरों के कारण हो रहे कई यात्री घायल,केदारनाथ धाम यात्रा में अत्यधिक घोड़े खच्चरों की आवाजाही के कारण श्रद्धालुओं को दिक्कतों का करना पड रहा है सामना

रिपोर्ट- गुड्डू सिंह ठठोला

केदारनाथ धाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं को मार्ग पर चल रहे अत्यधिक घोड़े खच्चरों की आवाजाही के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि कई यात्री चोटिल एंव गम्भीर रूप से घायल भी हो जाते है।

ऐसा ही मामला यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ाव सोनप्रयाग-गौरीकुण्ड के बीच हुआ,जहाँ घोड़े ने एक यात्रा के पेट में इतनी जोर से लात मारी,जिस कारण यह यात्री बैहोश अवस्था में नीचे गिर पड़ा।

वहीँ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिह रजवार ने तुरंत मौक़े पर पहुँचकर वेहोश यात्री को पम्पिंग CPR देकर व्यक्ति को राहत पहुँचाई,साथ ही तुरन्त अपनी सरकारी गाड़ी से उसे उपचार के लिए सोनप्रयाग स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया,जहाँ यात्री का डाक्टरों द्वारा उपचार किया गया, अब यात्री स्वस्थ है।

यह भी पढ़ें  बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग तेज