ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 हल्द्वानी। 10 दिवसीय सरस मेले में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर विचार गोष्ठी और बढ़ते नशे को रोकने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल हाईवे पर तीन वाहन आपस में भिड़, पिता-पुत्र सहित तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत

इस दौरान युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए नशे के दुष्प्रभावों और गिरते स्वास्थ्य के प्रभाव के बारे में जानकारियां दी गई।

उसके साथ ही समझ में बेहतर कार्य कर रही महिलाओं को महिला सशक्तिकरण का रूप देते हुए व्यापक विचार गोष्ठी आयोजित की गई साथ ही महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम भी किया गया।

इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त रिचा सिंह ने बताया कि महिलाओं को और अधिक सशक्त करने और समाज में महिला अपराधों को रोकने के लिए नशे के चलन को रोकना बेहद आवश्यक है ।

इसके लिए जहां एक और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है।

तो वहीं दूसरी तरफ नशे के दुष्प्रभाव से लोगों को जागरुक करते हुए नशे से दूर रहने की अपील की गई है। 

error: Content is protected !!