हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल (ग्रामीण इकाई) के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल और कोर कमेटी ने आज स्थानीय विधायक बंशीधर भगत से उनके आवास पर मुलाकात कर नगर निगम द्वारा की जा रही टैक्स वसूली के संबंध में अपनी चिंताएं व्यक्त कीं।
व्यापारी प्रतिनिधियों ने विधायक महोदय को अवगत कराया कि सरकार ने 10 साल तक कोई टैक्स न लेने का जो वादा किया था, सरकार को उस पर कायम रहना चाहिए। उन्होंने माँग की कि टैक्स वसूली तत्काल रोकी जाए।
विधायक बंशीधर भगत ने व्यापारियों के पक्ष को ध्यानपूर्वक सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि वह इस विषय पर शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी से वार्ता करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि व्यापारी प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक मुख्यमंत्री के साथ भी हो, ताकि व्यापारी सीधे अपनी बात रख सकें।
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ग्रामीण इकाई के सभी पदाधिकारी तथा व्यापार कोर कमेटी के मुख्य सदस्य दीपक गुरुरानी, भास्कर त्रिपाठी, एनके पंत, दिनेश जोशी, प्रदीप भट्ट, हरीश मटपाल, एडवोकेट ओली, दीपक कपिल, कन्नू कपिल, अज्जू कपिल, राजू शाजी, सतीश वर्मा, फुलारा आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे।

