नैनीताल में हरिद्वार से मां चंडी देवी की डोली जयकारा के साथ नैना देवी मंदिर पहुंची।
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। मां चंडी देवी की डोली चार धाम की यात्रा के लिए अपने मंदिर से भक्तों के साथ निकल चुकी है।इस दौरान मां चंडी देवी की डोली उपासक भक्तों के साथ माँ नैना देवी मंदिर पहुंची।
जहां मंदिर के मुख्य पुजारी ने मां के जयकारों के साथ मां चंडी देवी का स्वागत करते हुए नैना देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की।वही मां ने मंदिर में सभी दर्शन करते हुए भक्तोंजनों और पर्यटकों को अपना आशीर्वाद दिया। इसके बाद यात्रा गोलू देव मंदिर होते हुए नगर के अन्य मंदिरों में भ्रमण के बाद हरिद्वार के लिए प्रस्थान हों गई।
डोली की आयोजन मीनाक्षी बोखंडी ने बताया कि माता की डोली नैनीताल के मां नैना देवी मंदिर से अपने दरबार हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी।जिसके बाद यात्रा चंडी देवी के लिए प्रस्थान करेंगे जहां माता का विशाल भंडारे का आयोजित किया जा रहा है।
बताया कि चंडी देवी में 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक देवी भागवत का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके बाद यात्रा गंगोत्री यमुनोत्री,केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए प्रस्थान करेगी। डोली में शामिल थे मीनाक्षी बोखंडी, कृष्णा मंजू जोशी, जगदंबा सेमवाल, गौरव सिमवाल, मंतोष, मधु जोशी आदि लोग डोली लेकर नैनीताल पहुंचे।