न्यायिक अधिकारी की बेटी से करीब 8 लाख की ठगी का है मामला
मध्यप्रदेश पुलिस हल्द्वानी पहुंची। टीम ने बनभूलपुरा पुलिस को साथ लेकर 3 आरोपियों को पकड़ा। इसके बाद उन्हें अपने साथ मध्यप्रदेश ले गई।
बनभूलपुरा के 3 युवकों पर मध्य प्रदेश की न्यायिक अधिकारी की बेटी से आठ लाख की ठगी का आरोप है। दो दिन पहले हल्द्वानी पहुंची मध्य प्रदेश पुलिस तीनों युवकों को गिरफ्तार कर ले गई है।
शुक्रवार देर शाम मध्य प्रदेश पुलिस हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने में पहुंची। थाने में आमद कराने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ क्षेत्र के तीन युवकों के घर पहुंची और हिरासत में लिया। मध्य प्रदेश से आए पुलिस कर्मियों ने बताया कि एक न्यायिक अधिकारी की बेटी से आठ लाख की ठगी हुई है।
इस घटना को तीनों युवकों ने मिलकर अंजाम दिया है। एक आरोपित थाने के पास रहने वाला निकला। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि ठगी के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस आई थी और तीनों युवकों को अपने संग ले गई है।