ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

मुखानी पुलिस ने 52 पाउचों में भरी करीब 30 लीटर अवैध कच्ची शराब (खाम) के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

नैनीताल।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा मादक पदार्थों तथा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान प्रचलित है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल: आइसर केंटर में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने बुझाई आग

जिसके क्रम में 25-12-2023 को चौकी प्रभारी आरटीओ रोड मय टीम द्वारा चैकिंग के दौरान प्रेम सिंह राजपूत पुत्र जीत सिंह निवासी जीतपुर नेगी मानपुर पश्चिम थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 35 वर्ष को ग्राम पूरनपुर स्थित फॉरेस्ट चौकी के पीछे से 52 पाउचों में भरी करीब 30 लीटर अवैध कच्ची शराब (खाम) बरामद होने पर धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : सरोवर नगरी में क्रिसमस रैली का किया गया आयोजन, वीडियो....

पूछताछ पर प्रेम सिंह ने बताया गया कि कच्ची शराब का व्यापार वह पूरनपुर निवासी जोगेंद्र सिंह उर्फ जोनी के साथ मिलकर करता है जो कि वांछित चल रहा है। अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  राष्ट्रीय खेलों के मुख्य खेलों में योग शामिल,अल्मोडा में योग का आयोजन स्थल चयनित

पुलिस टीम में

1. उ0 नि0 संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी आरटीओ रोड

2. का0 सुनील आगरी

3.का0 रविंद्र खाती

4. का0 मनीष उप्रेती

error: Content is protected !!