नेनीताल में बीते दिनों पर्यटकों और टैक्सी चालकों के बीच मारपीट के मामले में नैना देवी व्यापार मंडल ने एस,आई, दीपक बिष्ट को ज्ञापन दिया
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल द्वारा पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया गया है की बीते दिन पर्यटकों और घोड़ा और टैक्सी चालकों के बीच मारपीट की घटना का प्रकरण एक बार पुनः सामने आया है और चुकी इस प्रकार की घटनायें बार बार सामने आ रही हैं इसीलिए इसकी संजीदगी से जाँच होना अतियाव्यशक हो गया है।
इस प्रकार की घटनायें बार बार होना और पर्यटक के साथ मारपीट निंदनीय होने के साथ हमारे नैनीताल की और हम शहर वासियों की और साथ ही पर्यटन छवि के लिए बेहद घातक है और अत्यंत ग़लत संदेश देती है।
हालाँकि पर्यटक द्वारा भी किसी भी अनैतिक या अश्लील माँग का किसी से भी अपने नैनीताल भ्रमण के दौरान करना ग़लत और दंडनीय है और संबंधित घोड़ा या टैक्सी चालक द्वारा इस बात की रिपोर्ट उपस्थित पुलिस अधिकारी या थाने को करनी चाहिए ना की क़ानून अपने हाथ में ले कर पर्यटक के साथ मारपीट करी जाये।
यह भी जाँच का विषय है की मारपीट करने वाले क्या किसी टैक्सी यूनियन से पंजीकृत हैं या नहीं या फिर इनका कोई सत्यापन किया गया है कि नहीं।
इस प्रकार की घटनायें नैनीताल में पर्यटकों के साथ अक्सर घटित हो रही हैं और इसमें जाँच होना अव्यशक हो जाता है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
पुलिस द्वारा घोड़ा और टैक्सी चालकों को भी सख़्ती से यह निर्देश देना ज़रूरी है की पर्यटक के साथ मारपीट और क़ानून को हाथ में लेना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह भी जाँच का विषय है की मारपीट करने वाले क्या किसी टैक्सी यूनियन से पंजीकृत हैं या नहीं या फिर इनका कोई सत्यापन किया गया है कि नहीं।
हमें पुलिस प्रशासन से उम्मीद है कि पुलिस बात कि गहराई तक जा कर सच्चाई से बीते दिन के प्रकरण की जाँच करवायेगी और ऐसा संदेश देंगे के किसी के भी द्वारा पर्यटक के साथ मारपीट के मामलों को बेहद संजीदगी से लिया जाएगा और उचित नियमों के तहत कार्यवाही करी जाएगी।
हम सबके लिए इस बात का समझना अत्यंत ज़रूरी है की हमारे नैनीताल की छवि हमारे गर्व के साथ ही हमारे लिए हमारी जीविका और जीवन मरण का विषय है और नैनीताल की पर्यटन छवि किसी भी रूप से कुछ लोगों की वजह से देश विदेश में ग़लत ना जाये और हम शहर वासी और सभी व्यापारी इस बात को सुनिश्चित करें ऐसा हमारा कर्तव्य होना चाहिए।