ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में 15 वर्षीय आयुष कैमल्स बैक पहाड़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ एसडीआरएफ की टीम ने मौके के पास के युवक की बचाई जान

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

 नैनीताल। परीक्षाओं के बाद मौज मस्ती करने कठिन पहाड़ी पर चढ़ा किशोर गहरी खाई में गिरा। प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के हायर सेंटर रैफर किया।
नैनीताल में मल्लीताल के गोपाल सदन का रहने वाला 15 वर्षीय आयुष आज सवेरे अपने दोस्त गर्वित के साथ कैमल्स बैक की पहाड़ियों पर घूमने गया था।

 पिछले दिनों दसवीं की बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद आयुष और उसके दोस्त गर्वित ने चीना पीक(नयना पीक)के नीचे पड़ने वाली कैमेल्स बैक की पहाड़ी पर चढ़ने का प्रोग्राम बनाया।

जब दोनों दोस्त पहाड़ी के पत्थरों वाले हिस्से में चढ़े तो सैल्फी खींचने के चक्कर में अचानक आयुष का पैर फिसल गया और वो गहरी खाई में जा गिरा।

सूचना मिलने के एसडीआरएफ की टीम मौके में पहुंचकर युवक की बचाई जान बाद स्थानीय लोगों के साथ राहत दल ने उसे खाई से बाहर निकाला और उसे 108 स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से तत्काल बी.डी.पांडे अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने आयुष का उपचार करने के बाद उसे हल्द्वानी के हायर सेंटर रैफर कर दिया।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 16 नवंबर 2024

You missed

error: Content is protected !!