ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान की अध्यक्षता सोमवार को जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार में स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने के कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की।

साथ ही एडीएम ने स्वतंत्रता दिवस को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से सुझाव मांगे।

एडीएम पीआर चौहान ने बताया कि पूरे जिले में स्कूली छात्र छात्राएं सुबह 6:30 बजे से अपने विद्यालय से प्रभात फेरी निकालेंगे।

उन्होंने रैली के दौरान स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम को रैली के साथ रहने के निर्देश दिए।कहा कि प्रभात फैरी में स्कूली बच्चों के लिए जल पान की व्यवस्था की जाए।

इसके लिए शिक्षा अधिकारी, व्यापार मंडल या विभागों- संस्थाओं के साथ आपसी तालमेल कर सकते हैं।

कहा कि जिले के समस्त सरकारी विभाग कार्यालयों में सुबह 9 बजे और जिलाधिकारी कार्यालय में 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।

साथ ही 11 बजे से जिले के सभी ब्लॉक कार्यालय, स्कूल, सामाजिक संस्था, व्यापार मंडल आदि से अपने निकतम स्थल पर वृहद स्तर पर पौधे रोपण करने की बात कही।

कहा कि 14 और 15 को सभी विभागों में लाइट माला और अन्य स्थानों लाउड स्पीकर से देश भक्ति गीतों के माध्यम से आजादी के वीरों को नमन किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्किट हाउस से स्टेडियम तक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 6:30 बजे से किया जाएगा। बताया कि प्रतियोगिता सीनियर वर्ग, जूनियर वर्ग, पुरुष और महिला वर्ग में आयोजित की जाएगी।

कहा कि जिले में सभी अधिकारी सुरक्षा के मानकों के तहत कार्यक्रम आयोजित करेंगे।साथ ही नगर निगम, नगर पालिका, पंचायत और ग्राम स्तर के अधिकारियों साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नैनीताल नगर में होने कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
बताया कि 14 अगस्त को फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन तल्लीताल से दर्शन घर तक किया जाएगा।
जबकि 15 अगस्त सुबह 6:30 बजे से मल्ली ताल से तल्लीताल रैली का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 60 साल से अधिक उम्र के लोगों द्वारा ताल परिक्रमा करते हुए आजादी के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा।

इसके बाद 10 बजे तल्लीताल डांट में फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेताओं और ताल परिक्रमा में मौजूद बुजर्गों को सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में एस पी क्राइम हरबंश सिंह,  कैंची धाम एसडीएम बीसी पंत, डीडीओ गोपाल गिरी, नगर पालिका ईओ पूजा आर्या, राष्ट्रीय औद्योगिक व्यवसाय प्रशिक्षण चंदन सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल पुलिस का नशे पर वार जारी,वनभूलपुरा पुलिस ने 18 नशे के इंजेक्शन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!