नैनीताल में जिला अदालत ने दोषी पति सद्दाम को 7 साल की सजा सुनाई
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। नोएडा से नैनीताल घूमाने के बहाने पत्नी की हत्या मामले में जिला अदालत ने दोषी पति सद्दाम को 7 साल की सजा सुनाई है।
कोर्ट के आदेश के बाद सद्दाम को जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दे कि 16 जनवरी 2018 को मृतक तमन्ना के भाई ने तल्लीताल थाने में एफआईआर दर्ज की थी। उसका कहना था कि 19 नवम्बर 2017 को तमन्ना की शादी सद्दाम से हुई थी।
शादी में 50 लाख से अधिक के जेवर और 5 लाख नगद और 3 गाड़ियां दी गई, लेकिन सद्दाम संतुष्ट नहीं था वो बार बार फिर दहेज की मांग करता रहता था।
जिसके बाद सद्दाम पत्नी को घूमाने के बहाने नैनीताल लाया और 15 जनवरी 2018 को नैनीताल भवाली रोड़ में पहले गला दबाया फिर खाई में फैंक दिया।जिससे तमन्ना की मौत हो गई।
आज कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद सद्दाम को दहेज हत्या के मामले में 7 साल की सजा सुना दी।