ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में श्री राम सेवक सभा कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न, नंदा देवी महोत्सव 8 सितंबर से 15 सितंबर तक मनाया जाएगा

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक आज सभा भवन में संपन्न हुई जिसमे श्री नंदा देवी महोत्सव 2024 तथा श्री रामलीला महोत्सव कार्यक्रम 2024 पर व्यापक चर्चा हुई ।

श्री नन्दा देवी महोत्सव 2024 ,8 सितंबर से रविवार 15 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा । अष्टमी 11सितंबर को है ।बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज साह तथा संचालन महासचिव जगदीश बावड़ी ने किया ।

जगदीश बावड़ी ने बताया की जिलाधिकारी से हुई बैठक में यह तय हुआ की श्री नंदा महोत्सव नैनीताल को अंतरराष्ट्रीय धरोहर में शामिल किए जाने हेतु समुचित प्रयास किए जाने जरूरी है ।

आज की बैठक में श्री नंदा देवी महोत्सव हेतु 21 विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिससे महोत्सव को भव्य रूप दिया जा सके। बैठक में छोलिया दल की संख्या बढाने सहित पर भी चर्चा हुई ।

कदली वृक्ष चयन हेतु भी समिति बनाई गई जो कदली का चयन परंपरा अनुसार चयन करेगी । बैठक में यह भी तय हुआ की अगस्त में महिला दल नागरिकों तथा सभा के सदस्य , सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठ होगी ।

आज की कार्यकारिणी बैठक में संरक्षक गिरीश जोशी , उपाध्यक्ष अशोक साह ,बिमल साह, बिमल चौधरी , राजेंद्र लाल साह,घनश्याम साह, राजेंद्र बजेठा ,भीम सिंह कार्की , चंद्र प्रकाश साह, प्रो ललित तिवारी शामिल रहे ।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : जगमीत सिह आनंद ने भाजपा से पेश की मेयर पद के लिए दावेदारी
error: Content is protected !!