ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

निर्माणाधीन होटल के बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से मजदूर की दम घुटने से मौत, दूसरे की हालत गंभीर

नैनीताल। रामगढ़ ब्लॉक के झूतिया सकुना गांव में एक निर्माणाधीन होटल के बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई। दो दिन पहले भैसिया ज्वालापुर, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर निवासी रफीक अहमद अपने भाई जहीर अहमद के साथ दो अन्य श्रमिकों को लेकर झूतिया सकुना गांव के एक निर्माणाधीन होटल में फर्नीचर का काम करने के लिए पहुंचे थे।
शुक्रवार की रात को जब ठंड काफी बढ़ गई, तो चारों श्रमिकों ने कमरे में अंगेठी जलाई थी, ताकि गर्मी मिल सके। खाना खाने के बाद रफीक और उसका भाई जहीर एक कमरे में सोने चले गए, जबकि बाकी दो श्रमिक दूसरे कमरे में सोने चले गए।

इस दौरान रफीक और जहीर ने अंगीठी को अपने कमरे में ही छोड़ दिया था। सुबह देर तक जब रफीक और जहीर के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो बाकी श्रमिकों ने अंदर जाकर देखा। अंदर का दृश्य देखकर उनकी चीख निकल गई। रफीक बेसुध पड़ा था, जबकि उसके भाई जहीर की मौत हो चुकी थी।

यह घटना गैस रिसाव के कारण होने का अंदेशा जताया जा रहा है, क्योंकि अंगीठी में जलने वाले कोयले से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिससे यह दुर्घटना हुई।
रफीक को नाजुक हालत में तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को नैनीताल भेज दिया।

प्राथमिक जांच में यह मामला अंगीठी से निकलने वाली गैस के कारण हुआ प्रतीत होता है। पुलिस ने घटना की जानकारी श्रमिकों के परिवारों को दी है और उनके गांव से लोग घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें :  एनयूजे उत्तराखंड का राज्यस्तरीय महाअधिवेशन मार्च में होगा आयोजित -त्रिलोक चंद्र भट्ट
error: Content is protected !!