ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल पुलिस की नशे की विरुद्ध कार्यवाही

भवाली के नथुआखान से 962.17 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल। मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को साकार करने के लिए  प्रहलाद नारायण मीणा एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा सभी अधीनस्थों को जनपद में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने तथा नशा तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

डॉ जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल(नोडल अधिकारी ANTF नैनीताल), सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण तथा  उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक भवाली के नेतृत्व में ANTF तथा थाना भवाली पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान भवाली क्षेत्र के रामगढ़ नथुआ खान रोड काफलधारी मोड़ के पास से अभियुक्त देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र प्रताप सिंह बिष्ट निवासी ग्राम लॉशज्ञानी, थाना भवाली, जनपद नैनीताल उम्र 25 वर्ष को 962.17 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली भवाली में FIR NO- 06/25 धारा 8/20 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी: होली पर्व पर शहर का यातायात 4 दिन रहेगा डाइवर्ट; यातायात प्लान जारी....
error: Content is protected !!