ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस तैयार मल्लीताल से माल रोड तक निकाली फ्लैग मार्च

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

 नैनीताल। आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस तैयार। मल्लीताल से मॉलरोड होते हुए तल्लीताल में निकाला फ्लैग मार्च।

नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में आगामी निकाय चुनाव 2025 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से करने के लिए सीओ नैनीताल प्रमोद साह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मल्लीताल सूखाताल से मॉलरोड होते हुए तल्लीताल तक फ्लैग मार्च निकाला।

यह भी पढ़ें :  UCC पर लग गई मुहर, उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, जल्द होगा राज्य में लागू

फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने आम जनता को निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान करने के लिए जागरूक किया।
सीओ नैनीताल प्रसमोड साह ने बताया कि नगर निकाय चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने निर्भीक और निष्पक्ष मतदान हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध है, और उसी के उपलक्ष मे मंगलवार को नैनीताल में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

जिसमें स्थानीय लोगों से चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने तथा क्षेत्र में अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाले अवांछनीय तत्वों के बारे में पुलिस को तत्काल सूचित करने की अपील की गई। कहा कि चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

फ्लैग मार्च के दौरान यह भी सूचित किया जा रहा है कि चुनावी माहौल के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!