ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के वरिष्ठ रंगकर्मी जहूर आलम को 6 मार्च को जाएगा राष्ट्रपति द्वारा दिया जाएगा नाटक अकादमी पुरस्कार

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं प्रतिष्ठित रंग संस्था युगमंच के संस्थापक जहूर आलम को वर्ष 2023 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया है।

यह सम्मान उन्हें आगामी छह मार्च को दिल्ली के विश्राम भवन में राष्ट्रपति की ओर से दिया जाएगा। उनकी इस उपलब्धि पर नगर के सभी रंग कर्मियों ने खुशी जाहिर की है।

आगामी 6 मार्च को रंगकर्मी जहूर अमल को दिल्ली में राष्ट्रपति सम्मान में अंगवस्त्र,ताम्रपत्र एवं एक लाख रुपये की सम्मान राशि भेंट की जाएगी।जहूर आलम को यह पुरस्कार नाट्य विद्या में सर्वश्रेष्ट निर्देशन के लिए दिया जा रहा है।

जहूर आलम ने इस सम्मान के लिए अपने माता-पिता एवं परिजन, पत्नी मुन्नी बानो समेत नाट्य प्रेमी जनता का आभार व्यक्त किया है।

जहुर आलम ने कहा यह सम्मान मुझे मिला है और यह सम्मान मेरा अकेले का नहीं है तमाम शुभचिंतकों के लिए यह पुरस्कार है। यह पुरस्कार देश का सबसे बड़ा संगीत नाटक अकादमी जो हमारे राष्ट्रीय अकादमी है उसका पुरस्कार है। जहूर आलम ने यह भी कहा मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात यह है।

बड़े शहर में रहकर मुझे यह पुरस्कार नहीं मिला उत्तराखंड पहाड़ नैनीताल में रहकर यह पुरस्कार मिला ।

बता दे कि बीते 50 वर्षों से रंगकर्म को समर्पित जहूर आलम लेखन, लोक संगीत, होली महोत्सव के आयोजन के लिए भी जाने जाते हैं।

इससे पूर्व भी उन्हें संगीत एवं कला के क्षेत्र में कई पुरस्कार मिल चुके हैं। जिस पर लगातार मंच से जुड़े लोगों में खुशी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें :  एसएसपी प्रहलाद मीणा की कुशल रणनीति से देह व्यापार के संचालन में लिप्त महिला सरगना सहित 5 गिरफ्तार
error: Content is protected !!