नैनीताल में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से भी कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार व शनिवार को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बृहस्पतिवार को निजी होटल में हुई पत्रकार वार्ता में केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने कहा कि 26 जुलाई की सुबह दस बजे नगर में रैली निकाली जाएगी।
इसमें नगर के छ: स्कूलों के विद्यार्थी भागीदारी करेंगे। जो अपने-अपने विद्यालय के रैली निकालकर मुख्य रैली में शामिल होंगे। जिसका समापन मल्लीताल सीआरएसटी विद्यालय में होगा।
इसके बाद विद्यालय सभागार में सभी विद्यालयों के बीच विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके साथ ही उनके बीच चित्रकला, समूहगान, निबंध आदि प्रतियोगिताएं भी होंगी। 27 जुलाई को इस कार्यक्रम का समापन होगा।
कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीरों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस मौके पर सीआरएसटी विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे, कार्यक्रम संयोजक गोपेश बिष्ट, आनंद सिंह व श्रद्धा गुरुरानी तिवारी उपस्थित रहे।