नैनीताल में बारिश रुकने के बाद बोल्डर गिरने से दो मकान बाल-बाल बचे, डॉग हाउस और किचन क्षतिग्रस्त
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। जैसे ही बारिश रुकी तकरीबन तीन-चार घंटे बद राज भवन रोड में डीएसबी केंपस और राज भवन के मध्य में पतली हाउस के समीप बोल्डर गिरने से दो घर बाल बाल बचे तो वही डॉग हाउस और किचन क्षतिग्रस्त हो गया।
आपको बताते चलें की घटना सोमवार देर शाम की है जहां कुमाऊं विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान विभाग की पहाड़ी से पत्थर और बोल्डर गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
जिसके चलते एक मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई और बॉर्डर सड़क को पार कर नीचे की तरफ गिर गए।
जिसके चलते पूरे क्षेत्र में खतरा बना हुआ है वही सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।