नैनीताल का 182वा जन्मोत्सव डीएसए मैदान में धूमधाम से मनाया गया
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। सरोवर नगरी के नाम से विश्व विख्यात नैनीताल शहर को आज 182 वर्ष पूरे हो गए है। नैनीताल के स्थानीय लोग नैनीताल का केक काटकर इस दिन को धूमधाम से मनाते हैं।
बता दें की नैनीताल की खोज को लेकर दो अलग अलग मत हैं। कुछ लोग नैनीताल की नवम्बर 1841 में अंग्रेजो द्वारा खोज बताते हैं तो कुछ इतिहासकार इसका जिक्र स्कन्द पुराण में होने की बात कहते हैं । उनका कहना है कि पुराण काल में इसे तीर्थ के रूप में जाना जाता था।
कालान्तर में नैनीताल की लगातार लोकप्रियता बढ़ती गई और यहाँ अच्छी खासी बशासत भी जम गई । इतिहासकारों के अनुसार 18 नवम्बर 1841 को पीटर बैरन ने नैनीताल पहुंचकर इस खूबसूरत वादी को पहली बार देखा था।
बताया जाता है की यहाँ से आगरा लौटने के बाद पीटर ने इस जगह की सुंदरता के बारे में एक अखबार में लिखा था । उन्होंने ये भी जिक्र किया था की हर किसी व्यक्ति ने एक बार नैनीताल को देखने के लिए जरूर जाना चाहिए ।
नैनीताल का मौसम बहुत सुन्दर है । यहाँ गर्मियों में तापमान अधिकतम 30 डीग्री तक जाता है और दिसंबर से फरवरी तक यहाँ बर्फ़बारी होती है । जुलाई से सितम्बर माह तक यहाँ जमकर बरसात होती है । 1880 में नैनीताल में विनाशकारी भूस्खलन हुआ था जिसमें 151 लोगों की मौत हुई थी जिसमें से 108 भारतीय और 48यूरोपियन शामिल हुए थे।
कार्यक्रम में नैनीताल की खुशाली एवं अमन चयन के लिए हवन किया गया। साथ ही स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किये। इसके साथ ही हिन्दू, मुस्लिम एवं अन्य धर्माें द्वारा भी नैनीताल की दीर्घायु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
जिसके तत्पश्चात नैनीताल विधायक एवं अतिथिगणों ने दर्जन केक काटकर जन्मोत्सव मनाते हुए नैनीताल की आम जनमानस को बधाई दी।
इस दौरान विधायक संहिता आर्या व स्वर्गीय दीपक बिष्ट की पत्नी शालिनी बिष्ट द्वारा केक का केक काटकर नैनीताल का जन्मदिन मनाया इस बीच नैनीताल का जन्मदिन मनाने वाले स्वर्गीय दीपक बिष्ट को याद किया गया उनकी कमी लोगो को महसूस हुई काफ़ी महसूस हुई ।
कार्यक्रम में पंडित केसी सुयाल द्वारा हवन यज्ञ किया गया जिसे विधायक सरिता आर्या ने हवन यज्ञ में शामिल हुई, स्कूल होटल आदि द्वारा आयोजित 30 से ज्यादा केक काटकर लोगों को वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे मीनाक्षी कृति किया गया इस दौरान एसडीएम शिवचरण त्रिवेदी, प्रो अजय रावत मुन्नी तिवारी,ब्रदर हेक्टर पिंटू, हेक्टर पिंटो, विशन मेहता, डीएन भट्ट, कैलाश चंद्र, त्रिभुवन फर्त्याल, डॉ रेनू बिष्ट, ईशा शाह, ममता जोशी, नासिर, भवाली नगर प अध्यक्ष संजय वर्मा,सुनील बोरा मोहित साह विश्वकेतु रोहित भाटिया, एम दिलावर,आदि लोग मौजूद थे।