नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने नैनीताल के चकडोबा में आयोजित किया निशुल्क नेत्र जाँच शिवर
नैनीताल। सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर देश और समाजहित में निरंतर कार्य करने वाली उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने जनपद में एक माह में दूसरे नेत्र शिविर का आयोजन कर विशेषज्ञों से अनेक मरीजों की निशुल्क नेत्र जाँच करायी.
शुभानु आंखों का अस्पताल के सौजन्य से यूनियन द्वारा ओखलकांडा ब्लॉक के चकडोबा में आयोजित नेत्र जांच शिविर में दूरस्थ क्षेत्रों के 60 मरीजों ने आंखों की जांच करायी. इनमें से 11 मरीजों को चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन की सलाह दी गई।
जिनको अस्पताल लाने और ले जाने की समस्त व्यवस्था की जानकारी भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी गयी. जबकि डॉ. अभिषेक ने आंखों की विभिन्न बिमारियों और उनके उपचार की प्रक्रिया से मरीजों को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि समाज हित में पत्रकारों की संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) की यह सराहनीय पहल है।
इस अवसर पर टेक्नीशियन पंकज सिंह बिष्ट, योगेश जोशी आदि उपस्थित रहे. जबकि यूनियन के जिला महासचिव पूरन रूवाली सहित प्रकाश सिंह मटियाली, गोपाल सिंह नदगली, दीपक रूवाली, भवानी दत्त रूवाली आदि का विशेष सहयोग रहा।