हल्द्वानी। एक दिन पूर्व युवती द्वारा गैंगरेप किए जाने का आरोप लगाकर कोतवाली में मुकदमा लिखाया था।
इसके बाद पुलिस महकमें हड़कंप मच गया था, पुलिस ने तहरीर के आधार पर FIR लिखी और जांच शुरू की तो मामला कुछ और ही निकाल कर आया।
SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने आज मामले में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस जांच और युवती से पूछताछ के बाद मामला केवल छेड़खानी का निकला है।
लिहाजा अब छेड़खानी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर छेड़खानी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।