नैनीताल में मल्लीताल कोतवाली में नवनियुक्त कोतवाल हरपाल सिंह ने संभाला कार्यभार
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। मल्लीताल कोतवाली में नवनियुक्त कोतवाल हरपाल सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने मीडिया को अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि नशे पर रोक और निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव के साथ शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पर जोर दिया जाएगा।
नैनीताल में मल्लीताल कोतवाली के निवर्तमान कोतवाल धर्मवीर सिंह सोलंकी को चुनाव प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया। इसके साथ ही भवाली के प्रभारी निरीक्षक से मल्लीताल कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया।
उन्होंने मल्लीताल कोतवाली में पत्रकारों को बताया की आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार सख्ती की जाएगी।
जनता को सुविधा देने के लिए ट्रैफिक और नशे पर काम किया जाएगा। उन्होंने नैनीताल की जनता से कहा है कि वो पहले अपने शहर का ध्यान रखेंगे तो पुलिस उन्हें इस काम में सहयोग करेगी।