ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में कारगिल दिवस के मौके पर तल्लीताल दर्शन घर में एन सीसी, नेवल जवानों और स्कूली बच्चों ने शहीद मेजर राजेश अधिकारी को श्रद्धांजलि दी।

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। आज कारगिल दिवस के मौके पर एन सीसी, नेवल जवानों और स्कूली बच्चों ने शहीद मेजर राजेश अधिकारी को श्रद्धांजलि दी।

देश के कोने कोने में जहाँ कारगिल दिवस मनाया जा रहा है। वहीं नैनीताल में भी तल्लीताल स्थित शहीद पार्क में महावीर चक्र से सम्मानित मेजर राजेश अधिकारी को श्रद्धांजलि देते हुए 79 बटालियन, यूके एनसीसी बटालियन, आर्मी विंग, नेवल यूनिट के कैडेट्स ने उनके स्मारक पर माला चढाई।

वहीं स्कूली छात्रों ने भी वीर शहीदों के लिए मल्लीताल से तल्लीताल तक रैली निकाली और शहीद मेजर को श्रद्धांजलि दी।
बता दे की 1999 कारगिल युद्ध में देश की आन के लिए शहीद होने वाले वीर जवानो में सरोवर नगरी नैनीताल के मेजर राजेश अधिकारी भी शामिल थे।

30 मई 1999 को मेजर राजेश अधिकारी ने दुश्मन से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। 2008 में निचली मालरोड और जीआईसी का नाम शहीद मेजर राजेश अधिकारी के नाम रखा गया हैं।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : मूल निवास,भू कानून रैली के दौरान कल (शनिवार)को शहर का यातायात रहेगा डाइवर्ट

You missed

error: Content is protected !!