ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। स्वर्गीय जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आज दिनांक 11. 11.2024 को इतिहास परिषद द्वारा विभागीय प्रतियोगिता के अंतर्गत ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह प्रतियोगिता स्नातक व स्नातकोत्तर में अध्यनरत सभी सेमेस्टरों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में लगभग 76 छात्रों ने प्रतिभा किया , जिन्हें QR कोड के माध्यम से प्रश्न निर्गत किए गए और एक समय सीमा के अंतर्गत ही उनके जवाब हासिल कर लिए गए।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महाविद्यालय के छात्रों को सूचना प्रौद्योगिकी तथा कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन से भी अवगत कराना था। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉक्टर दीपा पांडे विभाग प्रभारी इतिहास , डॉक्टर महिराज मेहरा और इतिहास परिषद के संयोजक डॉक्टर पंकज प्रियदर्शी रहे ।

महाविद्यालय के आइक्यूएसी इंचार्ज डॉक्टर प्रसून जोशी और राजनीति विज्ञान विभाग के डॉक्टर मोहित जोशी इस आयोजन में उपस्थित थे तथा मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे रहे।

उन्होंने इस प्रतियोगिता में आए प्रथम मनीषा बिष्ट एम ए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा ,द्वितीय गीतांजलि जोशी और बबीता नेगी बी ए तृतीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान में आई निशा बी ए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा को पुरस्कृत किया।

अंत में अपने संबोधन में प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे द्वारा 21वीं सादी की नई चुनौतियों के लिए हमारे पार्वती अंचलों के छात्र-छात्राओं को तैयार रहने के लिए तथा उचित तैयारी के साथ अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का संयोजन और संचालन इतिहास परिषद के संयोजक डॉक्टर पंकज प्रियदर्शी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें :  कालाढूंगी : कोटाबाग में गोलीकांड करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद
error: Content is protected !!