उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिया का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों को राहत एवं बचाव टीमों के साथ कोऑडिनेशन करते हुए अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अन्य बचाव दलों के साथ कोऑर्डिनेशन करते हुए हर समय अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने लोगों से जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने देहरादून और बागेश्वर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जबकि अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
सूबे के विभिन्न हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने के बाद आपदा नियंत्रण कक्ष में सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
सूबे में भारी बारिश के चलते लगभग 200 सड़कें बंद हैं। नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है। ऐसे में लगातार चेतावनी जारी की जा रही है।