अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज द्वाराहाट में अभिभावकों का आंदोलन जिला शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा की वार्ता के बाद समाप्त।
रिपोर्ट बलवन्त सिंह रावत
द्वाराहाट। आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में विद्यालय प्रबंधन समिति का धरना आज जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा चंदन सिंह बिष्ट, तहसीलदार तितिक्षा जोशी,खंड शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में आंदोलन को समाप्त किया गया।
विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना किया गया था जिसमे गणित के शिक्षक की तैनाती वित्तीय अनियमितता और नए भवन के कार्यों की गुणवत्ता को लेकर की गई थी।
जिसपर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ने वार्ता कर कहा की इंटर कक्षा के गणित शिक्षक की एक माह के भीतर तैनाती कर दी जाएगी ।
वित्तीय अनियमितता की जांच की जाएगी साथ ही नए भवन में स्टीमेट के आधार पर सभी कार्यों को पूर्ण कराया जाएगा।इसके लिए आर ई एस विभाग को पत्र लिखा जायेगा और जांच कर कार्यवाही की जाएगी।