ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में दिवाली का त्यौहार मनाया धूमधाम से मनाया जा रहा है।

देर रात तक  खरीदारी करते हुए दिखाई दिए लोग 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। दीपावली का त्यौहार बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिली लोगों ने की जम की खरीदारी सुनारो की दुकानों में सोने की सोने चांदी की खरीदने के लिए भीड़ रही।

देश भर मे दिपावली का त्योहार बडे उत्साह और धुम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। वही नैनीताल में भी दिवाली की रौनक देखने को मिल रही है।

आज धनतेरस के मौके पर लोगो जमकर खरीदारी करते नजर आए। तो वही व्यापारियों का कहना है विगत वर्षों की भांति लोग कम खरीददारी कर रहे है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भीड़

मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन चांदी खरीदने से भाग्य प्रबल होता है घर में धन समृद्धि बढ़ती है।

इस दिन घर पर धातु का सामान लाने से कारोबार में वृद्धि होती है इन्ही मान्यताओं चलते आज नैनीताल के स्वर्णकारों की दुकान में लोगो कि खासा भीड़ नजर आई। लोग रात भर खरीदारी करते हुए दिखाई दिए।

You missed

error: Content is protected !!