ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 राज्य स्थापना दिवस के दिन क्षेत्रीय जनता ने समस्याओं के समाधान के लिए अपने खून से लिखा प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम पत्र।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

 रानीखेत/द्वाराहाट। द्वाराहाट विधानसभा के चौखुटिया मे गेवाड़ विकास संघर्ष समिति के बैनर तले जन मानस कल्याण समिति, धामलदेव, महिला जागृति मंच, चादीखेत, नगर पंचायत इकाई धुधलिया बिष्ट/धुतलिया इकाई, महिला मंगल दल, आशा कार्यकर्ताओ सहित बड़ी सख्या मे क्षेत्रीय जनता ने क्रान्तिवीर चौक से चादीखेत बाजार होकर आरती धाट रामगंगा तक एक जुलूस निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

गंगा घाट आरती स्थल पर पहुचकर गेवाड़ विकास समिति सदस्यो द्वारा शहीदों को पुष्प अर्पित कर सभा को संबोधित किया। जिसके बाद गेवाड़ विकास समिति के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी द्वाराहाट को एक ज्ञापन सौपा।

इधर सभा स्थल पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी और कहा कि आज हमारा प्रदेश पूर्ण वयस्क हो चुका है, 25वे वर्ष में प्रवेश कर चुका है। मगर हम आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं।

जिसमे शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, खेल का मैदान, अग्निशमन केंद्र, केंद्रीय विद्यालय, महाविद्यालय में पद और विषय, विद्युत फीडर जैसी समस्याओं के समाधान के लिए आज अपने खून से खत लिखने के लिए हम मजबूर हैं। वही जुलूस को देखते हुए पुलिस प्रशासन की व्यवस्था काफी चाक चौबंद नजर आई।

बता दे कि लगभग पिछले डेढ़ वर्षो से चौखुटिया की गेवाड़ विकास समिति के सदस्य लगभग 30 मागों को लेकर मुख्यमंत्री उत्तराखंड और मंत्रीगणों से मिल चुके है। जिसके बाद भी समिति को आश्वासन ही मिलता चला गया।

वही आज गेवाड़ विकास समिति सहित कई समिति व क्षेत्रीय जनता ने जलूस के माध्यम से क्रांतिवीर चौक से गंगा घाट आरती स्थल तक जुलूस की शक्ल में सैकङों की संख्या में महिलाएं, पुरुष हाथों में तख्तियां लेकर पहुंची और हमारी मांगें पूरी करो के नारे लगाते हुये पूरे बाजार क्षेत्र में गए।

जिसके बाद आरती धाट रामगंगा पहुचकर रक्तदान किया और अपने रक्त से भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उत्तराखण्ड राज्यपाल, उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को अपनी समस्याओ को पत्र के माध्यम से लिखकर भेजा।

क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट ने दूरभाष में बताया कि आज के दिन अगर जनता को अपने खून से सरकार को खत लिखना पड़े तो ये सरकार की नाकामी को दर्शाता है।

साथ ही सरकार के नुमाइंदे केवल ओर केवल अपने लिए बैठे है। वही जनता से इनको कोई सरोकार नहीं है। मेरे स्तर का जो भी काम था, वो मैं कर भी चुका हूं। बाकी सब काम सरकार के है, और सरकार सुनती नहीं।

उन्होने कहा कि सरकार का ध्यान तो अपनों का साथ और अपनो का विकास है। ऐसी सरकार के मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए।

गेवाड़ विकास समिति अध्यक्ष गजेन्द्र नेगी ने बताया कि इस पत्र को रक्त से लिखने की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि पिछले डेढ़ वर्ष से चौखुटिया की गेवाड़ विकास समिति की ओर से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड और मंत्रीगणों से पांच पांच बार मिल चुके है।

चौखुटिया की विकास समिति के ओर से क्षेत्र की जितनी भी समस्याएं है, उन सभी विषयों को लेकर। डिग्री कॉलेज में बी.एस.सी., बी कॉम व पीजी तक दर्ज मिले, तड़ागताल को पर्यटन स्थल का दर्जा मिले, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सको की नियुक्ति हो के सहित हम ऐसे 30 बिंदुओं को लेकर उनसे मिले।

उन्होने हर बार आश्वासन दिया और पांच बार मिलने के बाद भी हमें शून्य परिणाम प्राप्त हुए। इतनी बार मिलने के बाद भी जब हमारी बातों का कोई महत्व नहीं है, तो समिति ने यह निर्णय लिया कि जब हम जिन्दा उनके पास जा रहे है। उसके बाद भी हमारी बातो का महत्व नही है।

यदि हम इस पत्र को अपने खून से लिखकर भेजेंगे, तो शायद भारत के भारत के प्रधानमंत्री जी, भारत के मुख्य न्यायाधीश जी भारत के दो उच्च पदाधिकारी का हमे आशीर्वाद प्राप्त होगा, और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जी, राज्यपाल जी, राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जी को हम इस आशा विश्वास के साथ पत्र लिख रहे है, कि अब वो हमारी पीड़ा को समझेंगे, और हमारी जो उचित मांगे है।

जिससे पलायन पर रोक लगे, बेरोजगारों को रोजगार मिले हमारे लोगो का जीवन स्तर ऊंचा हो व हमारे क्षेत्र का विकास हो, ऐसी योजनाएं भी हमको प्राप्त हो।

इस अवसर पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, पूर्व राज्यमंत्री कुबेर सिंह कठायत, ब्लाक प्रमुख चित्रा बिष्ट, उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी, गेवाड़ विकास समिति कोषाध्यक्ष दिनेश मनराल, सचिव जीवन नेगी, राज्य आंदोलनकारी सहित बड़ी सख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  एसएसपी प्रहलाद मीणा ने लालकुआं कोतवाली का किया निरीक्षण, पुलिस कर्मियों को समाज को नशा मुक्त बनाने के दिए निर्देश
error: Content is protected !!