नैनीताल में 75वा गणतंत्र दिवस से पूर्व पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास किया,कोतवाल डीएस सोलंकी ने संभाली जिम्मेदारी
रिपोर्टर – गुड्डू सिँह ठठोला
नैनीताल। सरोवर नगरी मे पुलिस का गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए डीएसए ग्राउंड मल्लीताल में गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास फाइनल रिहर्सल बुधवार को की गई बता दें।
फाइनल रिहर्सल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित की जाती थी लेकिन इस वर्ष वह फाइनल रिहर्सल में नहीं पहुंच सके और उनकी जगह कोतवाल डीएस सोलंकी द्वारा जिम्मेदारी संभाली गई और मुख्य अतिथि भी एक पुलिस के आल्ह अधिकारी बनाए गए और उन के साथ फाइनल रिहर्सल पूर्ण की गई।
बता दें गणतंत्र दिवस परेड में सात टोलिया द्वारा सलामी दी गई जिसमें फ्रंट कमांडर पुलिस क्षेत्र अधिकारी भवाली व नैनीताल नितिन लोहनी किया।
फाइनल रिहर्सल में यातायात पुलिस, सशस्त्र पुलिस, नागरिक पुलिस पुरुष,आईआरबी,नागरिक पुलिस महिला, 31 वी वाहिनी महिला, अग्निशमन टीम पुरुष, अग्निशमन टीम महिला, और एनसीसी की टोलीयो के कमांडरों की अगवाई में जवानों द्वारा सलामी दी गई।
इसके अतिरिक्त डायल 112, दूरसंचार, डॉग स्क्वाड, इंटरसेप्टर, महिला हेल्पलाइन, और फायर के वाहनों द्वारा भी झांकी निकाली गई और अपनी शक्ति का प्रदर्शन दिखाया।
इस मौके पर पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान मौजूद थे।