ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड में इस बार मानसून ने जुलाई के पहले हफ्ते में ही अपना कहर बरपा दिया है। बीते एक हफ्ते में उत्तराखंड में तीन गुुना अधिक बरसात हुई है। बीते कई सालों में उत्तराखंड में मानसून के पहले हफ्ते में इतनी बारिश नहीं हुई है, जितनी इस बार हुई है।

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में 34 साल का कीर्तिमान टूट गया है। मानसून के पहले हफ्ते में कुमाऊं में झमाझम बारिश हुई। इस कारण कुमाऊं के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए और कई घरों में पानी और मलबा घुस गया और दरक कर पहाड़ गिर जाने से कई सड़कें बंद हो गई। उत्तराखंड में इस समय 200 से ज्यादा सड़कें पहाड़ दरकने के कारण बंद पड़ी है।

राज्य में 27 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। जुलाई के शुरुआती हफ्ते में कीर्तिमान बारिश दर्ज की गई। मानसून के पहले हफ्ते में ही राज्य में सामान्य से तीन गुना अधिक वर्षा दर्ज की गई, जबकि राज्य के कुमाऊं मंडल में भारी से अधिक भारी बारिश हुई और इस मंडल में एक ही दिन में बारिश का 34 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त हो गया।

कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर जिलों में बीते रविवार को एक दिन में ही 200 मिमी से 400 मिमी ज्यादा बारिश दर्ज की गई। यहां जून के महीने में भीषण गर्मी ने आफत मचाई और अब वैसे ही भारी से अधिक भारी बारिश ने परेशानी पैदा कर दी है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार जुलाई के पहले हफ्ते में पूरे उत्तराखंड में औसत सामान्य बारिश 94 मिमी के मुकाबले 228 मिमी दर्ज की गई, जो सामान्य बारिश से 142 मिमी ज्यादा है। कुमाऊं मंडल के चम्पावत जिला के बनवसा में 418 मिमी, चम्पावत में 224 मिमी, लोहाघाट में 187 मिमी बारिश एक दिन में ही दर्ज की गई।

वहीं नैनीताल जिला के चोरगलिया में 312 मिमी, हल्द्वानी में 204 मिमी, काठगोदाम में 189 मिमी बारिश हुई।

उधमसिंह नगर जिला के खटीमा में 278 मिमी, पंतनगर में 202 मिमी, गदरपुर में 184 मिमी, काशीपुर में 148 मिमी बारिश दर्ज की गई। पिथौरागढ़ में 119 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इससे पहले राज्य में जुलाई में एक दिन में 1990 में सर्वाधिक बारिश हुई थी। उसके 34 साल बाद अब 2024 में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। 13 जिलों में इस साल जुलाई के पहले सप्ताह में सबसे ज्यादा बारिश चम्पावत जिले में 489 मिमी जो सामान्य बारिश से 299 मिमी अधिक है।

इसके बाद नैनीताल जिले में 356 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 125 मिमी अधिक है। उधमसिंह नगर जिले में 354 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 288 मिमी अधिक है।

बागेश्वर जिले में 347 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 387 मिमी अधिक है।

पिथौरागढ़ में 324 मिमी बारिश हुई जो सामान्य से 142 मिमी ज्यादा है। देहरादून में 256 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य से 139 मिमी अधिक है।

वही अल्मोड़ा में 223 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 213 मिमी अधिक है।

रुद्रप्रयाग जिले में 184 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य से 60 मिमी अधिक है।

जबकि टिहरी गढ़वाल जिले में 171 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 156 मिनी अधिक है। वहीं चमोली जिले में 151 मिमी दर्ज हुई।

जो सामान्य से 149 मिमी अधिक है। पौड़ी जिले में 140 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 59 मिमी ज्यादा है।

उत्तरकाशी में 130 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य से 63 मिमी ज्यादा है और हरिद्वार में 101 मिमी बारिश हुई है,जो सामान्य से 70 मिमी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें :  लालकुआं पुलिस ने शराब और चरस की तस्करी कर रहे 2 युवकों को किया गिरफ्तार

You missed

error: Content is protected !!