रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। वन क्षेत्र के सौनी डाठ के निकट रानीखेत-रामनगर मोटर मार्ग पर 1:10 am मुखबिर खास की सूचना अनुसार अवैध लीसा अभिवहन सम्बन्धी जॉच अभियान चलाया गया।
मार्ग में एक वाहन, वाहन संख्या UP22T7096 EICHER संदिग्ध प्रतीत हुआ जिसकी जाँच करने पर वाहन चालक द्वारा विभागीय कर्मचारियों के वाहन को क्षति पहुँचाते हुए तेज गति से भागने की कोशिश की गई।
अपराधी चलते वाहन को खैरना के समीप छोड़कर फरार हो गये। खैरना पुलिस की मदद से वाहन की जाँच की गई। वाहन में 152 टिन लीसे से भरें हुए पाये गये, जिसकी कीमत लगभग रु 200000 है।
संदिग्ध वाहन को विभागीय टीम द्वारा रानीखेत वन क्षेत्र के लीसा डिपों गनियाद्योली में रखा गया है। उच्चाधिकारीयों से प्राप्त निर्देशानुसार अवैध लीसे के अभिवहन में संलिप्त लोगों पर कठोरतम से कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
टीम में वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत तापस मिश्रा, वन दरोगा होशियार नाथ गोस्वामी, वन बीट अधिकारी त्रिभुवन उपाध्याय, जगदीश चन्द्र सिंह, सौरभ सिंह जीना एवं खैरना पुलिस की टीम शामिल थी। खैरना पुलिस द्वारा भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।