ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

परिवहन विभाग ने किए 53 वाहनों के चालान एवं 26 ई-रिक्शा सीज

हल्द्वानी। परिवहन विभाग के द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई के अंतर्गत 53 वाहनों के विरुद्ध कर, सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टर नंबर प्लेट , हेलमेट, परमिट शर्तों का उल्लंघन आदि के अभियोग में प्रवर्तन कार्यवाही की गई।

जिसमें मोटरसाइकिल , टैक्सी मैक्सी व भार वाहन सम्मिलित है। इसके साथ ही नेशनल एवं स्टेट हाईवे पर नियम विरुद्ध संचालन के अभियोग के अंतर्गत 26 ई-रिक्शा वाहनों को निरुद्ध किया गया ।

चेकिंग अभियान नैनीताल-लालकुआं तथा नैनीताल – कालाढूंगी मार्ग पर चलाया गया ।
चेकिंग अभियान परिवहन कर अधिकारी  गोविंद सिंह के नेतृत्व में चलाया गया । इसमे सहायक उप निरीक्षक रामचंद्र,  गिरीश कांडपाल, प्रवर्तन पर्यवेक्षक  चंदन सुप्याल, श्री चंदन देला , अरविंद ह्यांकि,  गोदान सिंह आदि सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें :  छः दिनों से गायब चल रहे हेम बोरा मामले को पुलिस द्वारा गम्भीरता न दिखाने से नाराज़ हरीश पनेरू

You missed

error: Content is protected !!