हल्द्वानी। श्रम विभाग में बीते माह हुए साइबर अटैक के बाद एक बार फिर से श्रम कार्ड के नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया गया है।
श्रम आयुक्त कमल जोशी ने बताया कि उत्तराखंड भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के नवीनीकरण व नए पंजीकरण की कार्रवाई दो महीने तक बाधित रही।
लेकिन अब नवीनीकरण और पंजीकरण की कार्रवाई फिर से शुरू कर दी गई है 2 महीने कार्य बाधित रहने के दौरान जिन लोगों के नवीनीकरण का कार्य छूटा है उसे भी पूरा किया जा रहा है। इसके बाद टूल किट वितरण किए जाएंगे।