ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 रोटरी क्लब की बड़ी पहल बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का कार्यक्रम का होगा आयोजन

इस के साथ ही 23 बच्चों को वजिफा भी प्रदान करेंगी 

रिपोर्टर – गुड्डु सिंह ठठोला

नैनीताल।  रोटरी क्लब  नैनीताल करेगा 22 दिसंबर को 3 बजे बोट हाउस क्लब में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन

दिनांक 22 दिसंबर को बोट हाउस क्लब , नैनीताल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में रोटरी क्लब नैनीताल 23 बालिकाओं को उनके पढ़ाई का कक्षा 6 से कक्षा 12 तक का पूर्ण वजीफा प्रदान करेगा।

इन 23 बालिकाओं में से 9 बालिकाएं मोहन लाल सह बालिका विद्या मंदिर से , 4 बालिकाएं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय से , 4 राजकीय पॉलीटेक्निक से , 5 बालिकाएं राष्ट्रीय शहीद ⁵समारक विद्यालय से और 1 डी एस बी कॉलेज से हैं।सहायक मंडल अध्यक्ष विक्रम स्याल ने ये जानकारी दी कि _

22 दिसंबर को 3 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में वर्ष 2022 _23 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर , मंडल 3110 के पूर्व मंडल अध्यक्ष ए के एस रोटेरियन पवन अग्रवाल सह पत्नी प्राची अग्रवाल मुख्य अतिहि के रूप में शिरकत करेंगे।

इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब नैनीताल , रोटरी क्लब हल्द्वानी और रोटरी क्लब रुद्रपुर के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे साथ ही शहर के गणमान्य नागरिक और प्रधानाचार्य एवम अध्यापक , अध्यापिकाएं और वजीफा पाने वाली सभी बालिकाएं उपस्थित रहेगी।

यह भी पढ़ें :  पिथौरागढ़ के लोगों ने सेना भर्ती के लिए पहुंचे हजारों युवाओं के लिए भोजन से लेकर ठहरने का किया प्रबंध, पेश की ईमानदारी की मिशाल

You missed

error: Content is protected !!