ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

श्मशान  घाट में शव जलाने को लेकर दो पक्षो में बवाल

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत 

 रानीखेत।  नगरपालिका चिलियानौला मे आज उस समय शमशान घाट में शव जलाने को लेकर बवाल हो गया। बता दे कि नगरपालिका के वार्ड नंबर सात में बोरा समुदाय का कई साल पुराना शमशान घाट है। वही बुधवार की सुबह बोरा समुदाय की एक वृद्धा का निधन हो गया था।

जिसके शव जलाने को लेकर बवाल हो गया। इसी दौरान शमसान घाट के निकट स्थित आदर्श कालोनी में रहने वाले लोगों ने इस पर आपत्ति जताई। जिसके बाद प्रभारी तहसीलदार हेमंत माहरा ने मय फोर्स वहां पहुंच कर दोनो पक्षो की बात सुनी और मामले को शांत कराया। 

वही ग्रामीणों ने बताया कि वृद्धा की अंतिम इच्छा इसी पुश्तैनी शमशान घाट पर दाह संस्कार की थी। जिसकी दिन में वहां अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी। इसी दौरान शमसान घाट के निकट स्थित आदर्श कालोनी में रहने वाले लोगों ने इस पर आपत्ति जताई। 

बता दे कि आदर्श कालोनी मे निवास करने लोगो को आपत्ति थी कि ठीक ऊपर से कालोनी है, और वहां सैकड़ो लोग निवास करते हैं।

ऐसे में कालोनी के ठीक नीचे कैसे शवदाह किया जा सकता है। जबकि वर्षों से नालेनुमा घाट पर कोई भी शवदाह नहीं हुआ है। जिसके बाद सभी लोग नगर पालिका कार्यालय पहुंच।

आदर्श कालोनी मे निवास करने बाले लोगो ने बताया कि पूर्व में प्रशासन ने इस स्थान से शमशान घाट को हटाने के लिए कहा था, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई। जबकि इस संबंध में नगर पालिका को भी पत्र दिया गया था।

वही बोरा समुदाय के लोगों का कहना था कि ये उन लोगों का पुश्तैनी घाट है। ऐसे में कैसे एकतरफा कार्रवाई होगी। प्रभारी तहसीलदार हेमंत माहरा ने दोनों पक्षो की बात सुनकर बीच का रास्ता निकालने पर सहमति बनी।

सहमति मे तय हुआ कि वृद्धा का अंतिम शवदाह यही होगा, और भविष्य मे शमशान घाट को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए नगर पालीका के माध्यम से शीघ्र बैठक बुलाई जाएगी। जिसके बारे मे प्रभारी तहसीलदार हेमंत माहरा ने नगर पालिका के कर्मचारी गौतम को निर्देश दिए।

इस अवसर पर राजस्व उपनिरीक्षक कुमार सोनू, पूर्व प्रधान गणेश कुवार्बी, बंशीधर मठपाल, प्रताप सिंह कुवार्बी, अरुण रावत, सतीश नेगी, नवीन बोरा, एलएस जीना, भुवन पाठक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  पुलिस कप्तान मीणा मुख्यमंत्री धामी के नशा मुक्त देवभूमि मिशन को कर रहे साकार, पुलिस ने शातिर पति-पत्नी सहित 4 नशे के तस्करों को किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!