ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

बेतालघाट में एक नर गुलदार का शव मिलने से सनसनी फैली 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला 

 नैनीताल।  बेतालघाट में एक नर गुलदार का शव मिलने से सनसनी। वन विभाग की टीम रानीखेत से घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर गुलदार को लादकर ले गई। 

       नैनीताल जिले में बेतालघाट ब्लॉक के तल्ला बरधो में गुरुवार शाम कुछ महिलाएं गांव से लगे जंगल में घांस लेने गई थी। महिलाओं ने एक गधेरे में लगभग आठ वर्षीय नर गुलदार का शव देखा तो उन्होंने अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।

बेतालघाट निवासी समाजसेवी दिलीप बोरा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने रानीखेत वन प्रभाग को इसकी जानकारी दी। रानीखेत से वन विभाग की एक टीम रात तक बेतालघाट में बरधो पहुंची। गुलदार को देखकर लग रहा है कि वो लगभग 8 वर्ष की अधेड़ उम्र का रहा होगा।

मौत के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों ने वन विभाग के साथ मिलकर मृत गुलदार को घने जंगल से होते हुए नजदीकी मोटर मार्ग तक कंधों पर रैस्क्यू कर पहुंचाया। गुलदार का शव लंबे समय से पड़ा होने की आशंका है क्योंकि उसमें से दुर्गंध आने लगी है।

बेतालघाट के ग्रामीण हरीश मेहरा, श्याम मेहरा, रमेश गैंडा, गुड्डु आदि ने वन विभाग कर्मचारियों की जंगल से गुलदार का शव लाने में मदद करी।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : स्कॉलर्स एकेडमिक होम विद्यालय में ग्रांडपैरेन्ट्स डे मनाया गया धूमधाम से
error: Content is protected !!