भारतीय शहीद सैनिक स्कूल, में सात दिवसीय सतत् विकास कार्यशाला का 17 दिसंबर को समापन
रिपोर्टर गुड़डू सिंह ठठोला
नैनीताल। भारतीय शहीद सैनिक स्कूल, 11 दिसंबर से आयोजित सात दिवसीय सतत् विकास कार्यशाला का 17 दिसंबर को समापन हुआ।
कार्यशाला के अंतर्गत पहले तीन दिन विद्यालय परिसर में तथा शेष दिन श्री अरविन्द आश्रम, वन निवास, नैनीताल में विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
यह कार्यशाला श्री अरविन्द आश्रम, दिल्ली शाखा ट्रस्ट सोसाइटी एवं श्री अरविन्द आश्रम, वन निवास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसे Star Grain and Shipping Private Limited, मुंबई द्वारा प्रायोजित किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण, सतत् विकास एवं ईको-इन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रति जागरूकता विकसित करना रहा। गतिविधि-आधारित शिक्षण के माध्यम से छात्रों को वर्षा जल संचयन, कम्पोस्टिंग, संसाधनों के जिम्मेदार उपयोग एवं पर्यावरणीय संवेदनशीलता के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान वर्षा जल संचयन एवं भंडारण प्रणाली की स्थापना की गई तथा एक कम्पोस्ट पिट का निर्माण भी किया गया, जिससे बच्चों को प्रत्यक्ष रूप से सीखने और हाथों-हाथ अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिला। इसी क्रम में, कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर डस्टबिन्स (कचरा पात्र) भी स्थापित किए गए, ताकि स्वच्छता को बढ़ावा मिले और नागरिकों में जिम्मेदार अपशिष्ट प्रबंधन की आदत विकसित हो।
पूरी सात दिवसीय कार्यशाला तथा आज के समापन कार्यक्रम का सफल नेतृत्व सुश्री मेघलयना जी ने किया। बच्चों के साथ उनके सतत् मार्गदर्शन, स्नेहपूर्ण व्यवहार एवं प्रेरणादायक दृष्टिकोण से कार्यशाला अत्यंत प्रभावी और उद्देश्यपूर्ण सिद्ध हुई।
समापन अवसर पर आयोजित Eco Fair में छात्रों द्वारा तैयार किए गए Best Out of Waste मॉडल प्रदर्शित किए गए। इसके साथ ही सतत् मॉडल निर्माण, पर्यावरण नारा लेखन एवं हरित पृथ्वी विषय पर पोस्टर प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यशाला के दौरान छात्रों ने वर्षा जल संचयन एवं कम्पोस्टिंग जैसे विषयों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री चंदन नैयाल जी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती कविता गंगोला जी, श्री संगीत बोरा जी एवं श्रीमती तुसी अनित साह जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर अयारपाटा वार्ड के सभासद श्री मनोज साह जगाती जी का प्रेरणादायक मार्गदर्शन, सतत् विकास के प्रति उनकी गहरी समझ एवं सकारात्मक विचारों ने कार्यक्रम को विशेष दिशा प्रदान की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता जी के नेतृत्व एवं सहयोग से यह कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में दिव्या धैला की सक्रिय भूमिका, समर्पण एवं स्नेहपूर्ण प्रयासों से सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संपन्न हुईं।
इस अवसर पर निशा, प्रवीन एवं उत्कर्ष सभी शिक्षकों के सहयोग हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

