ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रामनगर। श्री कृष्णा जन्माष्टमी महा मोहत्सव में इस्कॉन परिवार रामनगर पीरुमदारा आपका हार्दिक स्वागत करता है।

इस्कॉन द्वारा आयोजित दिनाक 25/08/2024 दिन रविवार को शाम 06:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे स्थान सामुद्रिक गार्डन बैंक्वेट हॉल पीरुमदारा

आगमी कार्यक्रम दिनाक

26/08/2024 दिन सोमवार शाम 06:00 से रात्रि 12:00 बजे तक हरिनाम संकीर्तन,जन्मोत्सव लीला,वृंदावन धाम से आए कलाकार द्वारा नाट्य,भक्ति नृत्य,फूलो की होली कान्हा जी छप्पन भोग,भव्य दर्शन झूला भोजन महाप्रसाद आरती और भी आनंद हर्षोल्लास के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम पयाते वाली रामलीला मैदान एसबीआई कोसी रोड रामनगर में होने जा रहा है। आप अपने परिवार के साथ महाअभिषेक का हिस्सा बने।

कान्हा के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाएंगे आप और हम, आप सपरिवार सादर आमंत्रित है।
इस्कॉन रामनगर संचालक
श्री मधुहा हरी दास

यह भी पढ़ें :  जनवरी से इस राज्य में भिखारियों को भीख देने वालों पर होगी एफआईआर

You missed

error: Content is protected !!