रानीखेत/द्वाराहाट। नारायण सिंह रावत मनरेगा कर्मी विकास खंड द्वाराहाट द्वारा विपिन त्रिपाठी कुमाऊँ इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में उपनल कर्मी,राज्य आंदोलन क़ारी और मनोज अधिकारी,चंदन नेगी के ख़िलाफ़ पंचायत प्रतिनिधियों के साथ धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है।
नारायण रावत ने कहा कि वीरेंद्र बजेठा मनोज अधिकारी चंदन नेगी द्वारा पूर्व में उनके ख़िलाफ़ झूठी शिकायत कर रोज़गार से निकाल दिया फिर जब मामला माननीय हाईकोर्ट में विचाराधीन है।
उसके बाद इन लोगो द्वारा चार दिन पूर्व मेरे ख़िलाफ़ माननीय हाई कोर्ट में रोज़गार के विचाराधीन मामले में ब्लॉक मुख्यालय में ग़ैरसंवैधानिक और माननीय हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना की है।
जिसके ख़िलाफ़ आज ही मैंने हाईकोर्ट में याचिका दी है कि कैसे प्रशासन ने इनको धरने कि अनुमति दी। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा की वीरेंद्र बजेठा राज्य आंदोलन कारी की पैंशन,कुमाऊँ इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट से उपनल कर्मी का मानदेय,कॉलेज में अवैध अतिक्रमण से किराया और नौकरी के साथ मंरेगा योजना से भुगतान भी लिया है।
जब नारायण रावत द्वारा निदेशक को कई बार पत्र लिखा लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और निदेशक कार्यवाही के बजाय वीरेंद्र बजेठा को उकसाकर धरना करवाया इसलिए सभी लोग जब तक वीरेंद्र बजेठा और उनके सहयोगियों पर नारायण रावत के उत्पीड़न के ख़िलाफ़ कार्यवाही होगी तब तक धरना जारी रहेगा।
ज़िला प्रशासन और ब्लॉक प्रशासन को भी जवाब देना होगा कि हाईकोर्ट के आदेशों के ख़िलाफ़ आंदोलन हुआ।
धरना प्रदर्शन में ग्राम प्रधान कमल किशोर आर्या,प्रकाश अधिकारी,संतोष चौधरी,सतीश उपाध्याय, ज़िला पंचायत प्रतिनिधि सेलेंद्र सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंस्यारी लाल सिंह बिष्ट ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह रावत,ग्राम प्रधान कुना नरेंद्र अधिकारी निर्मल मठपाल,नवल जोशी, दिगंबर सिंह बिष्ट,मोहन सिंह रावत,देव सिंह रावत,महेश सिंह रावत,सुरेंद्र आर्या,शेर राम,पुष्पा देवी,ख़स्टी देवी कमला देवी कल्पना रावत गंगा देवी दीपा देवी पदमा देवी भावना देवी राम सिंह रावत ईश्वर सिंह नेगी सचिन रावत राहुल मेहरा हरीश रावत दीपांशु नेगी धन सिंह बिष्ट नंदन अधिकारी गिरीश बिष्ट सहित सैकडो लोग उपस्थित थे।