शुक्रवार को सुस्त शुरुआत के बाद अब शेयर बाजार में तूफानी तेजी आई है. Sensex 1000 अंक से ज्यादा उछलकर 84,200 के ऊपर कारोबार कर रहा था. जबकि निफ्टी 300 अंक उछलकर 25,719 पर पहुंच गया।
अमेरिका में ब्याज दर कटौती के बाद भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. सेंसेक्स इतिहास में पहली बार 84200 के पार निकल गया है।
वहीं निफ्टी अपने हाई 25,663 से 300 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में बैंकिंग, IT, ऑटो, मेटल्स और एनर्जी स्टॉक्स से सपोर्ट मिल रहा है।
BSE के टॉप 30 में से 28 शेयरों में और NSE पर कुल 2,526 शेयरों में से 1,771 शेयरों में तूफानी तेजी है।
इस तूफानी तेजी के कारण शेयर बाजार अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच चुका है।
शुक्रवार के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 84,240.50 अपने ऑल टाइम हाई लेवल को टच किया. वहीं निफ्टी ने 25,719.90 लेवल को छुआ है. BSE सेंसेक्स के टॉप 30 में से 28 शेयरों में शानदार तेजी है और दो शेयर TCS और NTPC के स्टॉक में मामूली गिरावट है. टॉप 30 में से सबसे ज्यादा तेजी JSW Steel कें 4 फीसदी से ज्यादा की हुई है।
स्मॉल कैप में भी तेजी
बीएसई स्मॉल और मिड कैप कल के गिरावट के बाद संभले हैं और इसमें तगड़ी उछाल देखी जा रही है. स्मॉल कैप में 500 अंक से ज्यादा की तेजी आई है और इसके 20 शेयर उछाल पर हैं, जबकि 10 में गिरावट है. मिडकैप में 200 अंकों की उछाल है।
निवेशकों की 4 लाख करोड़ की कमाई
कल बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,65,47,277 करोड़ रुपये था, जिसमें आज 4 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 4,69,33,988 करोड़ रुपये हो चुका है।
इन 10 शेयरों में शानदार तेजी
कोचिन शिपयार्ड के शेयर 10 प्रतिशत चढ़कर 1841 रुपये पर पहुंच गए. IIFL Finance 10 प्रतिशत चढ़कर 541 रुपये पर पहुंच गए. राइट्स के शेयर 8 फीसदी, बीएसई के शेयर 9 फीसदी, मझगांव डॉक के शेयर 7 फीसदी, कैक्रोटेक देव में 5 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 4 फीसदी, जोमैटो में 4 फीसदी और JSW Steel के शेयरों में 3.75 फीसदी की तेजी आई है.
52 सप्ताह के हाई पर 81 शेयर
NSE पर कुल 2,526 शेयरों में से 1,771 शेयरों में तूफानी तेजी आई है. जबकि 690 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे. वहीं 65 शेयर अनचेंज रहे. 81 शेयर 52 सप्ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे थे. जबकि 24 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. 65 में अपर सर्किट और 36 में लोअर सर्किट देखा जा रहा है।
इन सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी
बैंक, आईटी, मेटल, हेल्थ, फॉर्मा, रियल्टी, मीडिया और ऑटो समेत आज सभी सेक्टरों के शेयर में तेजी है. इन सेक्टरों में लीडर कंपनियों को ज्यादा मुनाफा हुआ है. सबसे ज्यादा तेजी ऑटो सेक्टर में देखी जा रही है।