ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल बल्दियाखान में आवारा सांड ने बुजुर्ग महिला को हमला कर घायल किया

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। मुख्यालय के समीपवर्ती क्षेत्र बल्दियाखान में आवारा सांड का आतंक बना हुआ है। आए दिन सांड द्वारा किसी न किसी पर हमला किया जा रहा है। जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है।

मंगलवार को बल्दियाखान के आरूखान क्षेत्र में सांड ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। 

जानकारी के अनुसार आरूखान निवासी 75 वर्षीय देवकी देवी अपने खेत में काम कर रही थी, तभी सांड को आता देख देवकी देवी ने उसे भगाने प्रयास किया लेकिन सांड ने उन पर हमला कर दिया।

जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिस पर परिजन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल बीडी पांडे लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में आवारा सांड कई दिनों से घूम रहा है और आए दिन किसी न किसी पर हमला कर रहा है जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। 

इस आवरा सांड से सबसे अधिक स्कूली बच्चो पर खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने आवारा सांड को पकड़ कर आबादी क्षेत्र से दूर ले जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :  राष्ट्रीय खेलों के मुख्य खेलों में योग शामिल,अल्मोडा में योग का आयोजन स्थल चयनित
error: Content is protected !!