खबर शेयर करे -

राजकीय पालीटेक्निक लव छात्र छात्राओं ने निकाली तिरंगा रैली।

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। राजकीय पॉलीटेक्निक मल्लीताल के छात्र छात्राओं ने संस्थान में एकत्रित होकर रैली निकाली।

तिरंगा यात्रा को यात्रा रवाना करने से पूर्व प्रधानाचार्य ए.के.एस गौड़ ने विद्यार्थियों को तिरंगा यात्रा का महत्व बताया ।

जिसके बाद उन्होंने रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान एनसीसी आर्मी, एनसीसी नेवल विंग,एनएसएस अन्य छात्र/छात्राओं द्वारा संस्था में कार्यरत शैक्षिक स्टाफ के सहयोग से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

तिरंगा यात्रा राजकीय पालीटेक्निक से प्रारम्भ होकर शेरवानी होटल होते हुए उच्च न्यायालय तक जाकर पुनः संस्था वापस लौटी।

उक्त तिरंगा यात्रा में संस्थागत स्टाफ श्री ए.एस.बिष्ट अध्यक्ष अप्लाइड साइंस,शांतनु वर्मा, अध्यक्ष इलैक्ट्रानिक्स, प्रतिभा आर्य अध्यक्ष फार्मेसी,नीरज वर्मा अध्यक्ष आई०टी०/एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती रंजना रावत अध्यक्ष इलैक्ट्रिकल/एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी,सुमित किमोठी अध्यक्ष सिविल,अमित जोशी एनसीसी केयर टेकर तथा अन्य संस्था स्टाफ द्वारा सहयोग किया गया।

यह भी पढ़ें  'वन नेशन-वन इलेक्शन' प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में होगा पेश