ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रानीखेत। भारत सरकार, गृह मंत्रालय के तत्वाधान में व अमित कुमार, महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत (उत्तराखंड) के निर्देशन में “विशेष अभियान 4.0” के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम चलाया गया।

जिसके अंतर्गत एक मैराथन का आयोजन किया गय। मैराथन का प्रारंभ सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, परिसर के मुख्य द्वार से  दुर्गा बहादुर सोनार, उप महानिरीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ गांधी चौक रानीखेत पर समाप्त हुई।

गांधी चौक पहुंचकर नागरिकों को स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया गया। मैराथन दौड़ में एस एस बी के जवानों के साथ-साथ  दुर्गा बहादुर सोनार (उप महानिरीक्षक),  देबासिस पाल (कमांडेंट),  अमित कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी), कोमल चन्द्र जोशी (उप कमांडेंट),  दीपक कुमार सिंह (उप कमांडेंट),  संजीव डिमरी (सहायक कमांडेंट),  राहुल कुमार राय (सहायक कमांडेंट),  गोविंद सिंह बोरा (सहायक कमांडेंट) व अन्य जवानों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें :  नौ दिन से लापता ऑटो चालक का शव गड्ढे से बरामद
error: Content is protected !!