हल्द्वानी। टैक्सी चालकों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खेल दिया है।
काठगोदाम क्षेत्र में आरटीओ और पुलिस प्रशासन के खिलाफ एकजुट हुए कार्यकर्ताओं का कहना है कि लगातार उनका शोषण किया जा रहा है।
मनमाने चालान काटे जा रहे हैं वहीं अब वाहन की छतों पर लगे कैरियर हटवाए जा रहे हैं। ऐसे में यात्रियों का सामान रखने में खासी दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है।।
चालकों ने कहा कि एक टैक्सी चालक पूरे मानकों के हिसाब से यात्रियों को सीटें उपलब्ध करवा रहा है लेकिन पुलिस और आरटीओ मिलकर जबरन बेवजह कोई न कोई वजह ढूंढ जबरन चालान काटने पर आमादा है।
चालकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि केवल उन टैक्सी चालकों का चालान नहीं काटा जा रहा है जो पुलिस और आरटीओ की जेबें भर रहे हैं जबकि जो लोग पूरे नियम कायदों से चल रहे हैं।
उन्हीं को जबरन रोका जा रहा है और चालान थोपा जा रहा है। चालकों ने साफ तौर पर कहा कि यदि वाहनों पर लगेज कैरियर नहीं होगा तो वो कैसे दुर्गम इलाकों तक यात्रियों का सामान लेकर जाएंगे।
ऐसे हालातों में यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। वहीं वाहन फिटनेस को लेकर सवाल खडे करते हुए कहा कि आरटीओ की मिलीभगत के चलते फिटनेस सेंटर में मनमानी फिटनेस फीस तो ले ही जा रही है जबकि यहां भी केवल जुगाड़बाजी का खेल खुले आम चल रहा है।