ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल/रामगढ़।राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ नैनीताल में आज शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक संपन्न हुई। 

बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी जी ने करी। अपने उद्बोधन में प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी 

 जी ने कहा कि महाविद्यालय का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के अतिरिक्त उनमें विविध मानवीय गुणों और अनुशासित शिक्षार्थी के साथ साथ चारित्रिक उत्थान,कौशल विकास  के गुणो से लबरेज करके उसे समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए संवाहक बनाकर भेजना है।

बैठक का संचालन संयोजक प्रोफेसर माया शुक्ला ने किया और अभिभावकों का स्वागत करते हुए अपील करी कि वह अपने पाल्यों को अधिक से अधिक संख्या में महाविद्यालय भेजें ।

शिक्षकों और अभिभावको में महाविद्यालय में घट रही छात्र संख्या पर मंथन किया और अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय किस तरह पहुंचाया जाए इस पर विमर्श हुआ ।

 दीपा दर्मवाल छात्र संख्या बढ़ाने के लिए कला संकाय के साथ-साथ वाणिज्य और विज्ञान संकाय खोलने की बात कही महाविद्यालय में वृहद स्तर पर ड्रेस कोड लागू किए जाने की बात करी।

सभी प्राध्यापको ने अपने-अपने प्रभार से संबंधित जानकारी अभिभावकों को प्रदान की और छात्र-छात्राओं के हितार्थ महाविद्यालय स्तर पर हो रहे कार्यों की संपूर्ण जानकारी दी।

जिसमें छात्रवृत्ति, देवभूमि उद्यमिता कार्यक्रम, रेड क्रॉस कार्यक्रम, समर्थ पोर्टल के द्वारा प्रवेश और अन्य छात्रहित से संबंधित शासन और सरकार की तमाम जानकारियो से अभिभावकों को अवगत कराया। 

अभिभावकों में श्रीमती सीता मेर, श्रीमती दीपा दर्मवाल ,ललिता नेगी, कविता आर्य ,निर्मला भंडारी, दीपा शाह, गुड्डी देवी सहित अभिभावकों ने बैठक में प्रतिभा किया

डॉ हरीश चंद्र जोशी ,डॉ निर्मला रावत ,डॉ हरेश राम, डॉ नीमा पंत , श्री हिमांशु बिष्ट,सुश्री दीप्ति, कुंदन गोस्वामी ,गणेश बिष्ट, और प्रेम भारती में विशेष सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC-2025) के कार्यक्रम में पहुचे मंत्री धन सिंह रावत
error: Content is protected !!