चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के दरमियान खेला गया और इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने 12 सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया है और इस जीत के बाद भारतीय टीम की सराहना हो रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले को अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम को आईसीसी के द्वारा बड़ा इनाम दिया गया। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि, भारतीय टीम के अलावा अन्य किसी भी टीम को कुछ भी नहीं मिला है। उपविजेता न्यूजीलैंड समेत टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली अन्य 6 टीमों को भी आईसीसी ने प्राइज़ मनी दी है।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 251 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की। भारतीय टीम ने 49 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 254 रन बनाकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने 12 सालों के लंबे अंतराल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले को अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया मालामाल हो गई है और भारतीय टीम को आईसीसी के द्वारा ट्रॉफी के साथ ही बड़ी धनराशि इनाम के तौर पर मिली है। आईसीसी के प्रेसीडेंट जय शाह ने भारतीय टीम को 2.24 मिलियन डॉलर यानी करीब 19.5 करोड़ रुपये की राशि दी है। इस भारी भरकम राशि के साथ ही आईसीसी के द्वारा भारतीय टीम को एक चमचमाती ट्रॉफी भी दी है।
इन टीमों को भी मिली धनराशि
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले की उपविजेता न्यूजीलैंड को आईसीसी के द्वारा 1.12 मिलियन डॉलर यानी करीब 9.7 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। वहीं सेमीफाइनल हारने वाली दोनों ही टीमों को करीब 4.9 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
इसके अलावा जो टीमें पांचवें और छठे स्थान पर है उन्हें 3.03 करोड़ दिए जाएंगे। जबकि सातवें और आठवें स्थान पर अपने अभियान को समाप्त करने वाली टीमों को 1.21 करोड़ रूपए इनाम के तौर दिए जाएंगे।