50 साल से दुकान में किए गए कब्जे को मुक्त कर, न्यायालय ने दुकान के असली मलिक को दिलाया मलिकाना हक
रिपोर्टर- गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। कोर्ट के आदेश पर नैनीताल की तल्लीताल पुलिस ने करीब 50 साल से दुकान में किए गए कब्जे को मुक्त कर दुकान के असली मालिक को उसका मालिकाना हक़ दिलाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुकान मालिक डॉक्टर झा ने अपनी तल्लीताल बाजार में स्थित दुकान को रवि सेठ के पिता को करीब 50 साल पहले किराए पर दिया था, तबसे रवि सेठ के परिवार द्वारा उनकी दुकान पर कब्जा कर लिया गया।
तब से लेकर अब तक यानी करीब 50 सालो तक दुकान में रवि सेठ के परिवार का ही कब्जा बना रहा।
जिसके बाद मकान के असली मालिक की मदद से यह मामला सिविल कोर्ट पहुंचा और सीनियर सिविल जज पुनीत कुमार ने डाक्टर नवीन झा के पक्ष में फैसला सुनाया और तल्लीताल पुलिस को दुकान से कब्जेधारक को हटवाकर असल मालिक को सौंपने को कहा गया।
जिसपर तल्लीताल पुलिस के चीता हेडकॉन्स्टेबल शिवराज राणा द्वारा कब्जा धारक रवि सेठ से दुकान में कब्जा खाली करवाकर दुकान को असल मालिक डॉ. नवीन झा को सौप दिया गया।