ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

युवती जिंदा जलती रही, लोग वीडियो बनाते रहे

पहाड़ के लोग भी हो रहे संवेदनहीन 

 उत्तरकाशी। उत्तरकाशी राजमार्ग पर भवान के दांगना तोक के निकट 25 वर्षीय युवती रंजना के स्कूटी समेत जिंदा जलने की घटना से मानवता शर्मसार हो गयी। रंजना की स्कूटी में आग लग गयी और वह भी आग की चपेट में आ गयी।

आग लगने की वजह जो भी रही हो ,लेकिन युवती जब जल रही थी तब हाईवे पर आते-जाते लोग एकत्रित हो गये और उस घटना का वीडियो बनाने लगे। आग रंजना के शरीर पर धधक रही थी। सब तमाशा देख रहे थे और एक भी इंसान का दिल नहीं पसीजा और न ही किसी ने आग बुझाने का प्रयास किया।

हरे पत्तों से ही आग बुझाने का प्रयास करते। भले ही युवती की जान नहीं बचती, लेकिन यह एहसास तो रहता कि मानवता जिंदा है। लेकिन नहीं, हमें वीडियो बनाना है, फोटो खींचनी है। कैसी मनोदशा के साथ जीने लगे हैं।

 सर्दी का टाइम है, यदि चाहते तो कोई गरम कोट, शाल या जैकेट उस पर डाल सकते थे। आसपास से मिट्टी डाल कर भी आग पर काबू पाने की कोशिश हो सकती थी।

विडम्बना है कि किसी ने कुछ नहीं किया, सिर्फ तमाशा देखा। छि, घृणा आ रही है मुझे इस मनुष्यता पर जो कि पाशविक प्रवृत्ति की होती जा रही है। कम से कम मैं तो इस घटना पर बहुत ही अधिक व्यथित और शर्मसार हूं। रंजना की अकाल मौत के लिए वो लोग भी दोषी हैं जो तमाशा देख रहे थे।

हालांकि कुछ ग्रामीणों और उत्तराखंड बेरोजगार संघ के दो सदस्यों ने बाद में युवती को बचाने के लिए मिट्टी और पानी डाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

युवती 70 प्रतिशत से भी अधिक जल चुकी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बावजूद एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर देरी से पहुंचे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : महिलाओं और पुरुषों के द्वारा पूजा अर्चना के साथ किया गया होलिका दहन
error: Content is protected !!