ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल ठंडी सड़क में गोल्जू मंदिर के समीप बने काँच के हाल को शराब का अड्डा बनाए जाने के सम्बन्ध में।

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। आम आदमी पार्टी नैनीताल का शिष्टमंडल अपर जिलाधिकारी से मिला और उनके माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि असमाजिक तत्वों ने नैनीताल ठंडी सड़क में गोल्जू मंदिर के समीप बने काँच के हाल का दुरुप्रयोग करते हुए इसे शराब का अड्डा बना दिया गया हैं ।

यह स्थिति  न केवल स्थानीय निवासियों के लिए खतरा उत्पन्न कर रही हैं बल्कि इससे क्षेत्र की शांति और सामाजिक व्यवस्था पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

शराब के सेवन से स्थानीय लोग प्रभावित हो रहे हैं। और यह हमारे समुदाय के लिए चिंता का विषय बन गया है।

हम आपसे निवेदन करे हैं की इस मामले की शीघ्र कार्यवाही की जाए और कांच का हाल को शराब का अड्डा बनाने की अनुमति न दी जाए। वहा पर पुलिस दल गस्ती और cctv कैमरा लगाया जाये ।

हमारे क्षेत्र में स्वस्थ वातावरण सुनुश्चित करने के लिए उचित कदम उठाया जाये ।

आपकी सहायता के लिए हम आपके आभारी रहेंगे ।

शिष्टमंडल मे प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुमका, मंडल अध्यक्ष जीवन सिंह नेगी, सूरज कुमार, ललित पन्त, गौरव कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष विद्या देवी, सुनील कुमार, जिला मीडिया प्रभारी विनोद कुमार, अधिवक्ता पड़ियार् जी, मोहित राजपूत,आदि थे।

यह भी पढ़ें :  कुमाऊं विश्वविद्यालय के हरमिटेज सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन
error: Content is protected !!